मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली साइकिल रैली

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के दिशा निर्देश में आयोजित रैली में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली की शुरुआत समाहरणालय स्थित परमान सभागार परिसर से हुई। प्रतिभागियों ने परमान सभागार अररिया से एडीबी चौक और बस स्टैंड होते हुए अररिया कॉलेज तक साइकिल यात्रा की, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ।
रैली के दौरान प्रतिभागी मतदाता जागरूकता से जुड़े आकर्षक पोस्टर हाथ में थामे हुए था।रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस पहल के जरिए युवाओं, महिलाओं और प्रथम बार मतदाता बनने वाले नागरिकों को विशेष रूप से मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिले के सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।