भोजपुर:जमीन विवाद में दो लोगों को सरेआम गोली मारी, एक व्यक्ति की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज

भोजपुर। जमीन विवाद में दो लोगों को सरेआम गोली मार दी गई। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के समीप हुआ है। मरने वाला व्यक्ति उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ही पवार गांव का है।