26 करोड़ की लागत से बने सदर अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भोजपुर

सदर अस्पताल में नए भवन का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा सदर अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल और अन्य कई अस्पतालों के उद्घाटन किया गया. उनके साथ सभापति अवधेश नारायण सिंह आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह तरारी विधायक विशाल प्रसाद और इत्यादि कई लोग मौजूद रहे.

बता दे कि बिहार सरकार के द्वारा आज भोजपुर जिले को एक बड़ी सौगात स्वास्थ्य विभाग के मामले में दी गई है. लगभग 50 करोड रुपए की लागत से कई निर्माण कार्य का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सदर अस्पताल के भवन में मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल का उद्घाटन हुआ.इसके अलावा शहरी प्राथमिक से स्वास्थ्य केंद्र और छह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन भी मंत्री मंगल पांडे ने किय. साथ ही क्रिटिकल वार्ड का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार सरकार का खास नजर भोजपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग पर रहता है चुकी पटना से बिल्कुल ही नजदीक में है,तो यहां भी मरीज को किसी भी परेशानी ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग यहां लगातार मॉनिटरिंग करते रहता है.इसी कड़ी में आज लगभग 50 करोड रुपए के लागत से यहां पर उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया है. मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि सदर अस्पताल के कैंपस में मातृ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ भवन का उद्घाटन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 6 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन 26 करोड़ के लागत से हुआ है. इसके अलावा लगभग 25 करोड़ के लागत से क्रिटिकल वार्ड का शिलान्यास किया गया है.उसमें 50 बेड का निर्माण होगा.

एक साल पूर्व बने सदर अस्पताल के बिल्डिंग में आए दरार के सवाल पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह मेरे जानकारी में नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ है. हम अधिकारियों से बोल करके बिल्डिंग की जांच करवाते हैं.