जिसे पढ़ाया-लिखाया, उसी ने घर उजाड़ा! तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी एएनएम पत्नी

  • शादी के बाद पति ने पत्नी को पढ़ाकर दिलवायी नौकरी, दुकानदारी कर पति ने पत्नी को बनाया था एएनएम

खगड़िया / परबत्ता

जिस पति ने कड़ी मेहनत कर अपनी पत्नी को नौकरी दिलवाया उसी की पत्नी ने पति को छोड़ दिया है। मालमा खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत का है। जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। फरार महिला के पति ने अब पुलिस के सामने अर्जी देकर न्याय की गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत परबत्ता के विनोद कुमार साह जो एक दुकान चलाते हैं, उनकी पत्नी श्वेता प्रिया अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। जिसके तीन बच्चे भी हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की अर्जी पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

एक लाख नगद व जेवरात लेकर हुई चंपत पत्नी

पीड़ित बिनोद कुमार ने परबत्ता थाना में जो अर्जी दी है उसके अनुसार वो दुकानदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी ने एएनएम की ट्रेनिंग ली है। जिसे बलबूते वह एक निजी नरसिंग होम में काम करती थी। पति ने बताया है कि इस दौरान वह उक्त निजी नर्सिंग होम के संचालक संजय कुमार के साथ फराह हो गई।

पति ने जताया ब्लैकमेलिंग का अंदेशा

आवेदन में पीड़ित पति ने कहा है कि उसकी पत्नी को ब्लैकमेलिंग कर भगाया गया है। पति के अनुसार उसकी पत्नी के कुछ वीडियो को आरोपी संजय ने गुप्त रुप से रिकॉर्ड किया था। जिसको दिखाकर वह उसकी पत्नी को ब्लैकमेलिंग किया करता था। पति ने कहा कि उसी दबाव में उसकी पत्नी ने एक वीडियो जारी कर उसपर उसकी हत्या करने के षडयंत्र का आरोप लगाया है। बरहाल इस पूरे मामले में परबत्ता पुलिस जांच में जुट गई है।