एक दूजे के लिए : मंदिर में विवाह की जिद पर अड़े नाबालिग, मां बाप की उपस्थिति में लड़के ने उठाया यह कदम

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

गोराडीह प्रखंड स्थित जिछो दुर्गा मंदिर परिसर में बीते शाम ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी थी और वहां हंगामा मचा रहा। बबाल का कारण था एक नबालिग प्रेमी जोड़ा।

प्रेमी युगल अपने परिजनों के साथ सुबह से ही शादी को लेकर झीकझीक कर रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों ने डांट-फटकार शुरू की, लड़के ने महादेव मंदिर के समक्ष लड़की की मांग में उसकी माता की मौजूदगी में सिंदूरदान कर शादी संपन्न कर दी।

नाबालिग लड़के की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के जिताडीह निवासी सचिदानंद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है, जबकि नाबालिग लड़की अमडंडा थाना क्षेत्र के जग्गनाथपुर निवासी पंकज सिंह की पुत्री बताई जा रही है।

सबसे रोचक बात यह है कि आम तौर पर वधू विदा होकर दूल्हे के घर जाती है, लेकिन इस मामले में दूल्हे को वधू और उसकी मां अपने घर ले गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन इस नाबालिग प्रेमी जोड़े की “हथपकड़ा शादी” पर क्या कानूनी कार्रवाई करती है।