मेडिकल परीक्षा में एक अंक से चूक! नवगछिया की युवती ने विक्रमशिला सेतु से कूदने का किया प्रयास

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

मौसम कुमारी, पिता रंजीत यादव, निवासी चांदनी चौक, थाना भवानीपुर, नवगछिया, जिला भागलपुर, वर्तमान में बड़ी खंजरपुर लॉज में रह रही हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मेडिकल परीक्षा में केवल 1 नंबर से चयन न होने के बाद उन्होंने विक्रमशिला सेतु से कूदने का प्रयास किया।
घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस बल और गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंचे और समय रहते उन्हें पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में परिजनों को बरारी थाना आने के लिए सूचित किया गया।
बरारी थाना की ओर से बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजन से जानकारी ली जा रही है।
यह घटना इलाके में चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन ने आगाह किया है कि मानसिक तनाव में किसी भी तरह के कदम उठाने से पहले हमेशा परिजनों और विशेषज्ञों से सहायता ली जाए।