भागलपुर: बरहपुरा ईदगाह मैदान में जल मीनार निर्माण कार्य शुरू

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहपुरा ईदगाह मैदान में जल मीनार निर्माण कार्य आज शुरू कर दिया गया। यह जमीन पहले विवादित रही, क्योंकि वक्फ़ बोर्ड ने मार्केट और विवाह भवन बनाने की अनुमति दी थी, जबकि जांच में यह सामने आया कि जमीन पहले ही नगर निगम को दान में दी जा चुकी थी।
स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि ने बताया कि जमीन नगर निगम की है और इसी कारण कुछ लोग इस पर लगातार विवाद कर रहे थे।
आज बुडको और नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच 15 गैलन क्षमता वाला जल मीनार बनाने का कार्य शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, जल मीनार बनने के बाद इस इलाके की लगभग एक लाख की आबादी को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
कार्य स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और निर्माण कार्य बुडको तथा नगर निगम के अधिकारियों की निगरानी में तेजी से जारी है।