न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 इस्लामनगर में आज रोड एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉ. वसुंधरा लाल एवं उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर वार्ड 33 की पार्षद अफसाना बेगम, वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा, पार्षद बबीता सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, 15वें वित्त आयोग की मद से दो निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
पहला, वार्ड संख्या 33 में डॉ. कामरान क्लीनिक के समीप पीसीसी पथ एवं नाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिस पर ₹17,57,196 की लागत आएगी।
दूसरा, इस्लामनगर बरहेपुरा लॉज से होते हुए पुष्प मेडिकल और मस्जिद तक पाट एवं नाला निर्माण कार्य किया जाएगा, जिस पर ₹1,64,378 की लागत निर्धारित है।
शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। मौके पर मौजूद निवासियों ने बताया कि आज़ादी के बाद से इस मोहल्ले की सड़क का निर्माण नहीं हुआ था, लेकिन महापौर डॉ. वसुंधरा लाल के प्रयास से अब यह सपना पूरा होने जा रहा है।