पानी-नाली और सड़क की मांग पर वार्ड 14 के लोगों का धरना, दिया वोट बहिष्कार का अल्टीमेटम

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
वार्ड नंबर 14 के आसनंदपुर स्थित सिया टोली के लोगों ने रविवार को “पानी, नाली और रोड नहीं तो अबकी बार वोट नहीं” का नारा देते हुए नगर निगम के खिलाफ जोरदार धरना दिया।
धरना पर बैठे लोगों ने नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन और वार्ड पार्षद अनिल पासवान के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही है और पार्षद मुस्लिम बहुल इलाकों में विकास कार्य नहीं करवाते।
पार्षद ने दिया जवाब
पार्षद अनिल पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज ने उन्हें वोट नहीं दिया था। लगभग 9 महीने पहले उनका पुतला दहन किया गया था, जबकि 10 दिन पहले महापौर डॉ. वसुंधरा लाल का भी पुतला फूंका गया।

अनशन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब तक किसी जिम्मेदार पदाधिकारी ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।