हर योग्य नागरिक को मिले वोट का अधिकार-भागलपुर में पुनरीक्षण बैठक में लिया संकल्प

  • विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर भागलपुर के राष्ट्रीय व् राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला प्रतिनिधियों के साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई ।
बैठक में उन्होंने कहा कि 26 जुलाई तक एन्यूमरेशन फॉर्म भरा जाना है, आप लोग मतदाता को बेहतर तरीके से जानते हैं। आप लोगों को छुटे हुए मतदाता की सूची दी जा रही है। वैसे मतदाता जो किसी ने किसी कारणवश छूट गए हैं,यदि वे वास्तव में हैं तो उनका नाम जोड़ा आएगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ के कार्य को सुपरवाइजर से सत्यापित करवाया जा रहा है, सुपरवाइजर के कार्य को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से सत्यापित करवाया जा रहा है। जिला स्तर से हम लोग बराबर टीम बनाकर उसको देख रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि अभी तक बीएलओ का कार्य संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा कि भले थोड़ा समय लग रहा है। लेकिन किसी भी व्यक्ति का गलती से भी नाम नहीं छूटना चाहिए, जो योग्य मतदाता है उनका नाम जुड़ना चाहिए और जो अयोग्य मतदाता है उनका नाम गलती से भी नहीं जुड़ना चाहिए। एक मतदाता का दो जगह नाम नहीं जुड़ना चाहिए। पहले से नाम कहीं जुड़ा है तो उसका नाम नहीं जुड़ना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति मृत है तो उनका नाम हटाया जाएगा । उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो हमारे बीएलओ उनके घर जाते हैं, वे नहीं मिलते हैं, काम के से कहीं निकल जाते हैं तो उनको उनका नाम जुड़वाने में आप लोग मदद करें। मतदाता का व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है। किसी भी परिस्थिति में एक भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इसके बाद भी एक महीने का समय दावा- आपत्ति के लिए मिलेगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कहीं अगर कोई गलती नजर में आती है तो आप लिखित में दीजिए हम उसकी जांच करवाएंगे और गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि अगर आप लोग के पास कोई सुझाव है तो हमको अवगत कराएं। बैठक में जिला निर्वाचन शाखा, भागलपुर द्वारा बैठक में उपस्थिति सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को छुटे हुए मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई। बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, जन संपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी उपस्थित रहीं।