न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे सोमवार की शाम लगभग 6 बजे अचानक दो दुकानदारों के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के माथे में गहरी चोट आई है, जिससे उसका माथा फट गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं, घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीज और चौरचन पर्व को लेकर लोहिया पुल के नीचे दलिया व पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी बीच हल्की-फुल्की बात पर दो दुकानदारों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।