भागलपुर में ट्रैफिक जाम का कहर: तीन घंटे फंसे रहे स्कूली बच्चे, अभिभावक स्कूल लगाते रहे फोन

  • भागलपुर में घंटों जाम में फंसी स्कूल बस और एंबुलेंस, बच्चों और मरीजों को हुई परेशानी

रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
भागलपुर के गुरहट्टा चौक से लेकर डिक्शन मोड़ और घंटाघर चौक तक भारी ट्रैफिक जाम के कारण हालात बिगड़ गए। इस दौरान स्कूल की बसें और एंबुलेंस जिसमें मरीज सवार थे, सभी फंसी रहीं।

घंटों तक जाम के बीच ट्रैफिक जवानों की मुस्तैदी देखी गई, लेकिन भीड़ और वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जाम लगातार बना रहा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि स्थानीय जनता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी, जिससे जाम को नियंत्रित करने में कठिनाई हुई।

स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को लेने आए अभिभावकों ने शिकायत की कि दो घंटे से बस नहीं आई, जबकि सामान्य स्थिति में 12:30 बजे छुट्टी होने के बाद बच्चे 1:00 बजे तक घर पहुँच जाते थे।

जाम में फंसे बच्चों के अभिभावक परेशान होकर स्कूल से फोन कर रहे थे और बच्चों की देर होने की जानकारी मांग रहे थे। कुछ अभिभावक बाइक लेकर बच्चों को घर लाने के लिए निकले।

जाम के कारण स्कूल के बच्चों का चेहरा भूख और प्यास से परेशान था, वहीं एंबुलेंस में मरीजों को भी समय पर अस्पताल पहुँचने में कठिनाई हुई। यह घटना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर करती है।