न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
श्री दादीजी सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी श्री रानी सती दादी जी का भादो अमावस्या उत्सव 22 अगस्त (शुक्रवार) और 23 अगस्त (शनिवार) को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
- 22 अगस्त (शुक्रवार) का कार्यक्रम
सुबह 11:30 बजे से शुभारंभ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश की मंगल पाठ वाचिका शिखा मोदी अग्रवाल एवं टाटानगर के वाचक हरजीत सिंह हीरा शामिल होंगे। महिलाओं द्वारा मंगलाचरण, अखंड ज्योति, राजस्थानी एवं मेहंदी उत्सव, चुन्नरी उत्सव सहित मां जनवदबा का श्रृंगार, फूलों, ढोल, नगाड़ों के साथ धूमधाम से आयोजन होगा।

शाम 7:30 बजे से मां जनवदबा की झांकी निकाली जाएगी तथा रात्रि 12:30 बजे भव्य महा आरती होगी।
- 23 अगस्त (शनिवार) का कार्यक्रम
दोपहर 2:00 बजे से श्री दादी जी का महाभोग सहित भजन संध्या का आयोजन होगा। शाम 4:00 बजे विशेष भोग, पचंवटी एवं गुलाब जल से दादी भक्ति का माहौल बनेगा। इस अवसर पर भागलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दादी भक्ति में शामिल होंगे।

शाम 4:00 बजे से मंदिर प्रांगण में भंडारा एवं भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।शाम 6:30 बजे दादी का भव्य श्रृंगार एवं दूध से महाअभिषेक के साथ महा आरती संपन्न होगी।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन के मुख्य मंदिर मंदिर राजस्थान (झुंझुनू) हैं। समिति अध्यक्ष अनिल कुमार खेतान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, संस्कार और धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखना है।