न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति और गांधी जयंती प्रतियोगिता आयोजन समिति की संयुक्त बैठक शनिवार को प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी गांधी जयंती प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
8 से 12 सितंबर तक प्रतियोगिता
कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गांधी जयंती प्रतियोगिता 8 से 12 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले के 76 स्कूलों से संपर्क किया गया है।
8 सितंबर, सोमवार से प्रारंभ होने वाले भाषण प्रतियोगिता के लिए कई स्कूलों से छात्रों की सूची प्राप्त हो चुकी है, जबकि कुछ स्कूलों ने भागीदारी की सहमति दे दी है। संभावना है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

अभिभावकों और स्कूलों से अपील
आयोजन समिति ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और छात्रों के अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही स्वतंत्र रूप से भी छात्र प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
निर्णायक मंडल और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा
अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बताया कि निर्णायक मंडल में विद्वान प्राध्यापकों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपनी सहमति दे दी है। ये निर्णायक भाषण, गीत, निबंध, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर उनकी वरीयता तय करेंगे। विजेता प्रतिभागियों को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता, मोहम्मद महबूब आलम, सुभाष कुमार प्रसाद, वीणा सिंहा, अनीता शर्मा, वासुदेव भाई, संजय कुमार, डॉ. शाहिद, अरविंद कुमार रामा, मो. तस्निन केसर, डॉ. सुनील अग्रवाल, मोहम्मद शहबाज, प्यारी देवी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।