भागलपुर में 20 से 23 अगस्त तक होगी जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 अगस्त तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड और खेल भवन, भागलपुर में आयोजित होगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 अगस्त को गणमान्य अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर एवं मार्च पास्ट के साथ किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि मशाल खेल योजना बिहार में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए संचालित एक विशेष खेल प्रतिभा खोज अभियान है। इसका उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करना है।

प्रतियोगिता का कार्यक्रम

20 से 21 अगस्त : अंडर-14 वर्ग

22 से 23 अगस्त : अंडर-16 वर्ग

जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को ₹2500 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियां

सभी तैयारियां जोरों पर हैं और 19 अगस्त की शाम तक पूरी कर ली जाएंगी। खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था सैंडीश कंपाउंड स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन में की गई है।

खेल विधाएं

मशाल खेल प्रतियोगिता में कुल 5 प्रमुख खेल विधाएं शामिल की गई हैं –

  1. एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो)
  2. कबड्डी
  3. साइकिलिंग
  4. वॉलीबॉल
  5. फुटबॉल

प्रतियोगिता की रूपरेखा

इसमें अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

एथलेटिक्स में अंडर-14 हेतु क्रिकेट बॉल थ्रो, 60 मीटर दौड़, लंबी कूद जबकि अंडर-16 हेतु क्रिकेट बॉल थ्रो, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद आयोजित होंगे।

साइकिलिंग में अंडर-14 और अंडर-16 बालक वर्ग के लिए 5 किमी तथा बालिका वर्ग के लिए 3 किमी रोड रेस होगी।

कबड्डी में अंडर-14 बालक/बालिका के लिए अधिकतम 52 किग्रा भार वर्ग तथा अंडर-16 के लिए 55 किग्रा भार वर्ग निर्धारित है।

फुटबॉल में U-14 और U-16 दोनों वर्गों की प्रतियोगिता होगी।

वॉलीबॉल केवल अंडर-16 बालक वर्ग में खेला जाएगा।

कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति पर आधारित होगी।

प्रतिभागियों की संख्या

जिला स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड से चयनित लगभग 77 खिलाड़ियों की सूची दी गई है। कुल मिलाकर 1100 से अधिक खिलाड़ी (बालक एवं बालिका) इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।