विवि के पीआरओ के सरकारी आवास के आगे अतिक्रमण का अड्डा

  • पीआरओ ने विश्वविद्यालय के सरकारी आवास के आगे से अवैध वाहन पार्किंग और अतिक्रमण हटाने को थाना में दिया आवेदन

भागलपुर। विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग स्थित लालबाग आवासीय परिसर अवस्थित कॉलोनी निवासी एसएम कॉलेज के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर सह टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर के क्वार्टर P-18 के आगे रोजाना लगने वाले अवैध वाहन पार्किंग और अतिक्रमण हटाने को लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया है।


पीआरओ डॉ दिनकर ने बताया कि उनके सरकारी आवास के आगे चाहरदिवारी के पास प्रतिदिन स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से वाहन पार्किंग किया जाता है जिससे आवागमन में उन्हें दिक्क़त हो रही है साथ ही बेतरतिब तरीके से वाहन लगाने से सरकारी बिल्डिंग का आउटफेस भी खराब हो रहा है। वाहन चालक उसी जगह वाहन की सफाई और धोते भी हैं जिसके कारण क्वार्टर के आगे कचरा जमा हो जाता है। भवन के आगे स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व से ही मंदिर बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। मंदिर परिसर में लोगों ने चापानल भी लगा रखा है। जहाँ स्थानीय लोग मंदिर परिसर में ही नहाते-धोते और कपड़ा भी पसारते हैं। विरोध करने पर मनबढू लोग रौब दिखाकर धमकी भी देते हैं।

साथ ही मंदिर की आड़ में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है और ये लोग कई तरह के नशीले पदार्थों का भी सेवन करते हैं। पीआरओ ने बताया की विश्वविद्यालय थाना प्रभारी इन मामलों में कार्रवाई करने की बजाय पल्ला झाड़ती रहती हैं। जब भी उनसे अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया जाता है तो वे इसे जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन का मामला बताकर कार्रवाई नहीं करती हैं। लिहाजा स्थानीय मनबढू लोगों और वाहन चालकों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उनके आवास के आगे दोनों तरफ कई गाड़ियां पार्क की जाती हैं। मामले को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन मे उन्होंने अवैध पार्किंग वाले वाहनों का नंबर भी अंकित किया है। आवेदन की प्रति डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, एसडीएम और टीएमबीयू के प्रॉक्टर को भी दी गयी है।