गुप्त सूचना पर छापा: बिना नंबर व ओवरलोडेड मिनी हाईवा जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के सन्हौला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बालू लदे मिनी हाईवा को जप्त किया। इस कार्रवाई के बाद इलाके के बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, जप्त हाईवा बिना नंबर प्लेट के चल रहा था और चालक के पास गाड़ी का चालान भी उपलब्ध नहीं था। वहीं वाहन पर ओवरलोड बालू भरा हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू लादकर एक मिनी हाईवा गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया।

थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन बिना नंबर और ओवरलोडेड है। मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी भागलपुर को भेज दी गई है, ताकि विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। इस पूरी कार्रवाई के बाद बालू कारोबारियों में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।