“बदलो बिहार, नई सरकार”—भागलपुर से उठेगी सामाजिक न्याय की आवाज

भागलपुर स्थित आमंत्रण होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम शरण ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 18 जुलाई 2025 को भागलपुर में “बदलो बिहार, नई सरकार” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी आगमन होगा तथा उनके नेतृत्व में समाजवादी चेतना यात्रा का आयोजन होगा, जो बिहार की राजनीति को एक नई वैचारिक दिशा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।

इतिहास और स्मृति को जोड़ती समाजवादी यात्रा

18 जुलाई को समाजवादी जत्था का भागलपुर आगमन ऐतिहासिक बन जाएगा। यह जत्था न केवल नेताओं का समूह है, बल्कि यह उन विचारों की यात्रा है जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराया, समाज को न्याय की दिशा दी और संविधान में समानता की नींव रखी। यात्रा में भाग ले रहे साथी भागलपुर शहर के प्रमुख स्मारकों पर माल्यार्पण कर शहीदों, विचारकों और जननायकों को नमन करेंगे, और एक नई जनचेतना का संकल्प लेंगे।
प्रस्तावित स्मारक यात्रा रूट:

  1. जीरोमाइल चौक – वीर कुंवर सिंह
  2. तिलकामांझी चौक – शहीद तिलकामांझी
  3. कचहरी चौक– सरदार वल्लभभाई पटेल
  4. सदर अस्पताल – लोकनायक जयप्रकाश नारायण
  5. घंटाघर चौक – दीपनारायण सिंह
  6. शहीद चौक – भगत सिंह
  7. लाजपत पार्क – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  8. स्टेशन चौक – डॉ. भीमराव अंबेडकर
  9. टी.एम.बी.यू. परिसर – महात्मा गांधी (गांधी विचार विभाग)

संगोष्ठी – “बदलो बिहार, नई सरकार”