दीपावली की सुबह भागलपुर में सड़क हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर में दो युवक की स्थिति नाजुक

  • तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह , पुलिस ने शुरू की जांच

निलांबुज कुमार झा, भागलपुर

जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित पिस्ता चौक के पास दीपावली की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। न्यू पल्सर बाइक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जगदीशपुर, पुरैनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ऑटो ने भागलपुर की दिशा से आ रही पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की पहचान बालकिशन यादव (पिता- गोरेलाल यादव) और मिथिलेश मंडल (पिता- स्व. अर्जुन मंडल) के रूप में हुई है। दोनों युवक बेबिया टोला, थाना बाईपास के निवासी हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस मित्रों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर बाईपास थाना की पुलिस त्वरित घटनास्थल पर पहुंची। आपदा मित्रों और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।