न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को पूर्व उप महापौर एवं नगर निगम स्थायी समिति की सदस्य डॉ. प्रीति शेखर के नेतृत्व में वार्ड 19, नगर निगम भागलपुर, मौजा वार्ड 8 कोतवाली स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. प्रीति ने बताया कि शिविर में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बटवारा नामांतरण जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने लोगों को विस्तार से शिविर की प्रक्रिया बताई और कहा कि 15 सितंबर तक विभिन्न स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित होंगे।
डॉ. प्रीति ने कहा कि जमीन से जुड़े विवाद अक्सर परिवार और समाज में कलह का कारण बनते हैं। यदि सभी दस्तावेज कानूनी रूप से सही और अद्यतन हों तो विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहती। यह शिविर लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अंचलाधिकारी से नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित करने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने जानकारी दी कि 1 से 4 सितंबर तक वार्ड 19 के लिए गौशाला प्रांगण में शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें संबंधित लोग अपना प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजित शिविर में अंचलाधिकारी सतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी पप्पू साह, विकास मित्र उषा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका ज्योति कुमारी, निगम कर्मी शैलेन्द्र हरी, भूषण राम, सुनील सिंह चंद्रवंशी, प्रकाश डोकानिया, अजय साह, महावीर मंडल समेत वार्ड के कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।