भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चोर की जमकर पिटाई, छात्रों ने रंगेहाथ पकड़ा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मोबाइल, पर्स और बैग चोरी की घटनाएं अब आम हो गई हैं। ताजा मामला बुधवार की दोपहर सामने आया, जब स्टेशन पर एक जेबकतरे की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुधवार को होमगार्ड की परीक्षा देकर लौट रहे सैकड़ों छात्र दोपहर करीब 3 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी दौरान दुमका जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर आई। जैसे ही छात्र ट्रेन पर सवार होने लगे, एक चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए एक छात्र की जेब से मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगा।

छात्रों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पीछा कर चोर को दबोच लिया। गुस्साए छात्रों ने स्टेशन परिसर में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने घटना की सूचना रेल पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने चोर को बमुश्किल भीड़ से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक आरोपी की जमकर धुनाई हो चुकी थी।

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा की व्यवस्था न के बराबर है, जिस कारण आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों ने रेल प्रशासन से स्टेशन परिसर में गश्ती बढ़ाने और सीसीटीवी निगरानी को दुरुस्त करने की मांग की है।