मुक्त व्यापार समझौतों और अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ भागलपुर में विरोध, ट्रंप-मोदी का पुतला दहन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों ने साम्राजवादी देशों के साथ मुक्त व्यापार और व्यापक आर्थिक-व्यापार समझौते को तुरंत बंद करने की मांग की।उन्होंने अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को वापस लेने की मांग उठाई।


विरोध के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि ऐसे समझौते देश के किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के हितों के खिलाफ हैं और देश की आर्थिक आज़ादी को खतरा पहुंचाते हैं