नारायण कॉलोनी, बरारी से चोरी हुई थी स्कूटी, पुलिस की सक्रियता से तुरंत मिली सफलता
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है। बरारी थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी से बुधवार रात एक स्कूटी चोरी की गई थी, जिसकी सूचना रात 11:30 बजे थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के निगरानी में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
इस टीम में बरारी थाना के पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ आधे घंटे के अंदर चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली और घटना में संलिप्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा कुमार, पिता महेश हरि, निवासी कहटलवाड़ी, बड़ी खंजरपुर, थाना बरारी, जिला भागलपुर के रूप में हुई है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
पु0अ0नि0 बिद्धु कुमार कमल, थानाध्यक्ष बरारी
स0अ0नि0 कुंदन पंडियार
म0सि0 अंजू कुमारी
म0सि0 बबली कुमारी
CAPF टीम
पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को उनकी तत्परता और कुशलता के लिए बधाई दी है।