न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
पुलिस ने तिलकामांझी थाना अंतर्गत चोरी व छिनतई के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चोरी, छिनतई, अवैध शराब, आर्म्स और नशे से जुड़े मामलों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 सितम्बर को तिलकामांझी थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान युवक वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और बार-बार अलग-अलग नाम बताता रहा।
जांच में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है, जो राजविकास कुमार (सन्हौला थाना) के नाम पर पंजीकृत है और जून माह में चोरी हुई थी। इस आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक अखिलेश कुमार के निशानदेही पर 11 सितम्बर को तिलकामांझी थाना कांड संख्या 204/25 (रेलवे ट्रैक के पास महिला का पर्स और मोबाइल छिनतई) में संलिप्त लालू कुमार उर्फ अमन कुमार को भी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र से छीना गया मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।