भागलपुर से चली अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन मालदा टाउन से चलकर भागलपुर होते हुए गोमती नगर तक जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान भागलपुर जंक्शन पर भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मृणाल शेखर, बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भागलपुर जंक्शन को सजाया गया था। स्टेशन परिसर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिससे माहौल में उत्सव जैसा रंग भर गया। इस नई ट्रेन सेवा से भागलपुर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी।