- भागलपुर: बाइक सवार युवक ने थानेदार पर की मारपीट का आरोप, पुलिस ने कहा- युवक था नशे में
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में पुलिस और आम नागरिक के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई। इस बार आरोप पुलिस पर है। बाइक सवार एक युवक ने जोगसर थानेदार कृष्णानंद कुमार पर कॉलर पकड़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
घटना गुरुवार को खरमनचक इलाके में हुई, जो खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के आवास के समीप स्थित है। पीड़ित युवक की पहचान अक्षय कुमार, निवासी परबत्ती मोहल्ला, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र, के रूप में हुई है। बताया गया कि अक्षय अपनी ससुराल जा रहे थे और रास्ते में बाइक खड़ा कर फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान जोगसर थाना की पुलिस वहां पहुंची और बाइक हटाने को कहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि थानेदार ने युवक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हंगामा करीब 10 मिनट तक चला, जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर जोगसर थाना ले गई।
पीड़ित के भाई सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि “मेरे भाई अक्षय के साथ बिना वजह मारपीट की गई। वह सिर्फ फोन पर बात कर रहा था।”
स्थानीय राहगीरों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। एक चश्मदीद ने कहा, “पुलिस ने युवक को पीटा लेकिन वजह किसी को नहीं पता थी।”
वहीं, जोगसर थानेदार कृष्णानंद कुमार ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि “युवक शराब के नशे में था और बाइक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पकड़ लिया गया। मारपीट का कोई सवाल ही नहीं उठता।”
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या वास्तव में युवक नशे में था या फिर यह अकारण की गई सख्ती थी — यह जांच का विषय है।