एसएसपी हृदय कांत ने किया काली मंदिरों का निरीक्षण, समय पर मूर्ति विसर्जन के निर्देश

निलांबुज कुमार झा, भागलपुर

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बुधवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित काली मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मूर्ति विसर्जन से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि काली पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि सभी पूजा पंडालों से समय पर मूर्तियों का विसर्जन सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साथ ही, उन्होंने मूर्ति विसर्जन की रूट और समय का पालन करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए और सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाए। एसएसपी ने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष बल मौजूद थे।