पीरपैंती (भागलपुर)।
पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत पीरपैंती पंचायत के विभिन्न वार्डों में जलजमाव और गंदगी से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। खासकर वार्ड संख्या दो, चार एवं छह में स्थिति अत्यंत भयावह बनी हुई है। सड़क किनारे नाले का गंदा पानी और कादो-कचरे की भरमार के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों के लिए ये रास्ते रोजाना हादसों का सबब बन चुके हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने छब्बू यादव के घर से आरिफ हुसैन के घर तक की सड़क को वर्ष 2022 में पीएचईडी विभाग द्वारा तोड़ा गया था, लेकिन दोबारा निर्माण नहीं किया गया। इससे सड़क पर कीचड़ और गड्ढे की वजह से छोटे-छोटे बच्चे भी गिरकर घायल हो रहे हैं।एक ही सफाईकर्मी, सफाई सिर्फ मुखिया और वार्ड सदस्य के घर के सामने ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में एकमात्र सफाईकर्मी है जो सिर्फ जनप्रतिनिधियों के घरों के सामने ही सफाई करता है। आम जनता की शिकायतें अनसुनी कर दी जाती हैं। वार्ड संख्या एक में भी महीनों से कचरे की सफाई नहीं हुई है। सड़कों पर जमा गंदगी के कारण दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का दर्द
मो. नौशाद ने बताया हमारे घर के सामने की सड़क पर महीनों से कीचड़ और कचड़ा जमा है, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता।”
मनती देवी ने कहा, घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चारों तरफ कचड़ा ही कचड़ा है। बहुत दिनों से परेशान हैं।
मो. अजमल का आरोप है, मुखिया और वार्ड सदस्य सफाई के पैसे का गबन कर रहे हैं। सरकार पैसा देती है लेकिन सफाई नहीं होती।
मो. तसलीम ने कहा, “मुखिया बिल्कुल बेशर्म हो गया है। मस्जिद जाने वाले रास्तों की भी सफाई नहीं होती। पूरे पंचायत में गंदगी का अंबार है। सरकार का पैसा नेताओं की जेब में जा रहा है।
जनता में आक्रोश, लेकिन समाधान अब तक नहीं
ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पंचायत का निरीक्षण कर अविलंब सफाई कार्य शुरू कराएं। वरना वे आंदोलन को बाध्य होंगे।