नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में सड़क पर गंदगी फैलाने से मना करना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। गांव के ही अरविंद सिंह और उनके पुत्र अंतोष कुमार सिंह ने मिलकर सरपंच दिलीप सिंह उर्फ मनन सिंह के दरवाजे पर खड़े दीनानाथ सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दीनानाथ सिंह और अन्य ग्रामीण सरपंच के दरवाजे पर शिकायत लेकर गए थे कि सड़क पर कूड़ा-कचरा और गोबर फैलाया जा रहा है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते अरविंद सिंह एवं उनका पुत्र अंतोष कुमार सिंह आक्रोशित हो उठे और धारदार हथियार से दीनानाथ सिंह के सिर पर वार कर दिया।
घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए राजीव कुमार को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में राजीव का हाथ टूट गया है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दीनानाथ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।