Breaking: “सांसद रखैल रखते हैं”- विधायक गोपाल के बयान पर भड़के अजय मंडल, थाने में दर्ज कराई शिकायत

  • भागलपुर में मानहानि का मामला: सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल पर लगाए गंभीर आरोप, थाना में दी लिखित शिकायत

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल (वर्तमान सांसद भागलपुर) ने गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर मानहानि, चरित्र हनन और झूठे आरोप लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में सांसद ने घोघा थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सांसद द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 10 अगस्त और 12 अगस्त 2025 को विधायक ने सार्वजनिक मंच और मीडिया के जरिए उनके खिलाफ असत्य, मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगाए। सांसद का आरोप है कि विधायक ने यह भी कहा कि “सांसद अजय कुमार मंडल रखैल रखते हैं” और यह बयान उन्होंने उनके परिवार की महिला सदस्य (भांजी) के खिलाफ भी दिया, जो न केवल असत्य है , बल्कि उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला है।

सांसद ने बताया कि विधायक द्वारा लगाए गए इन आरोपों का कोई सबूत नहीं है, यह सिर्फ राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है और इससे उनकी मानसिक, सामाजिक एवं राजनीतिक छवि को गहरी क्षति पहुँची है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप से उनके समर्थकों में भी नाराजगी है और आम जनता के बीच गलत संदेश गया है।

अजय कुमार मंडल ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि विधायक ने इन आरोपों को विभिन्न मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी प्रसारित करवाया, जिससे मामला और गंभीर हो गया। सांसद ने पुलिस से अनुरोध किया है कि विधायक के खिलाफ मानहानि और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

आवेदन के साथ सांसद ने आरोपों के प्रमाण के तौर पर वीडियो फुटेज और समाचार पत्रों की कटिंग भी संलग्न की है।

सुनिए विधायक गोपाल मंडल ने सांसद पर क्या आरोप लगाए थे

10 अगस्त को विधायक गोपाल मंडल ने दिया था बयान।

गोपाल मंडल का पुराना विवादों से है नाता

गोपाल मंडल पहले भी अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं। सांसद ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि विधायक की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उनके खिलाफ कई थानों में गंभीर मामले लंबित हैं।


थाना प्रभारी का बयान

घोघा थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। साक्ष्यों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट सही पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।