न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जदयू महानगर का प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात करने पहुंचा।
मुलाक़ात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को संगठन की गतिविधियों और कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर महानगर जिलाध्यक्ष संजय शाह ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाक़ात थी।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महानगर जिलाध्यक्ष संजय शाह, उपाध्यक्ष शेखर पांडे, उपाध्यक्ष संजू तिवारी, महासचिव सौरव सूरवित उर्फ़ मौनी दुबे शामिल रहे।