भागलपुर में झारखंड के मंत्री संजय यादव का बड़ा हमला – गलत वोटर लिस्ट पर ही पीएम की कुर्सी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

झारखंड सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव ने आज भागलपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पूरी तरह विफल बताते हुए सवाल खड़ा किया कि यदि आज की वोटर लिस्ट गलत है, तो 2024 का लोकसभा चुनाव इसी वोटर लिस्ट के आधार पर कैसे सही माना जा सकता है?

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि “अगर यह वोटर लिस्ट गलत है तो प्रधानमंत्री मोदी भी गलत तरीके से ही कुर्सी पर बैठे हैं।” संजय यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग मिलकर जनता के साथ छलावा कर रहे हैं।

श्रम मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है और इस बार किसी भी हालत में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने देगी। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ने लगातार सत्ता में बने रहने के लिए जनता को गुमराह किया और बार-बार पाला बदलकर बिहार के विकास को पीछे धकेल दिया।

संजय यादव ने कहा कि गलत मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराना लोकतंत्र के साथ मज़ाक है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग तत्काल पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची का पुनरीक्षण करे, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और विश्वसनीय हों।