न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
महानगर जदयू की ओर से लहरी टोला स्थित शाह धर्मशाला में विशेष बैठक और सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर जिला अध्यक्ष संजय साह ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष शेखर पांडे ने किया।
कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और व्यापारी जैसे पृथ्वीराज सचिन, गुड़िया देवी, उषा देवी, बेबी देवी, मिलन कुमारी, मीना देवी, शबनम खातून, कन्हैया कुमार, ऋतिक पासवान और शिवम जैन सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि महानगर जदयू परिवार शहर के विभिन्न वार्डों में संगठन विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के सक्रिय योगदान को सराहा। बिहार प्रदेश जदयू नेता हीरा पांडे ने भी भागलपुर जिले की मजबूत संगठन स्थिति को देखते हुए विधानसभा सीट जदयू कोटे में दिए जाने की मांग दोहराई।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सुड्डू साईं, वरिष्ठ जदयू नेता राकेश ओझा, भागलपुर सदर विधानसभा प्रभारी रणधीर जायसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, महानगर उपाध्यक्ष रूपेश साह, महासचिव मौनी दुबे, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा शालिनी शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सभी वक्ताओं ने 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार के संकल्प और विकास कार्यों को दोहराया तथा भागलपुर सदर सीट जदयू कोटे में देने की मांग पर जोर दिया।