भागलपुर: कानून की धज्जियां उड़ाते DBA महासचिव के सामने एसडीओ खामोश! नगर आयुक्त लेटर भेजने में हीरो और एक्शन में जीरो, जिला बार एसोसिएशन परिसर में अवैध निर्माण निरंतर जारी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर , भागलपुर

जिले में प्रशासनिक लापरवाही और कानून की खुली अनदेखी का नया मामला सामने आया है। जिला बार एसोसिएशन के परिसर में नगर निगम के रोकने के आदेशों और नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी है।
नगर आयुक्त ने साफ किया है कि बिना नक्शा पास और सतही मंजूरी के यह निर्माण Bihar Building-Bye-Law का सीधे उल्लंघन है। सूत्रों के अनुसार, नगर निगम पहले भी चेतावनी दे चुका था, लेकिन निर्माण कार्य बिना रुके पहले तल से शुरू हो गया।
स्थानीय जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वैध अनुमति के बिना निर्माण को आगे बढ़ाया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने तुरंत पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध निर्माण को रोकने के आदेश दिए हैं। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे गंभीर बात यह है कि जिले के टॉपर आईएएस अधिकारी सिर्फ लेटर बम साबित हो रहे हैं और डीएम तक इस उल्लंघन की अनदेखी कर रहे हैं।।एसडीओ का तो अवैध निर्माण पर मौन समर्थन है, ऐसा नजर आ रहा है।

शासन-प्रशासन का यह बेपरवाह रवैया कानून की धज्जियां उड़ाने वालों को खुला संदेश देता है कि उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
जिला विधिज्ञ संघ बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कपिलदेव कुमार ने कहा, “कानून की वकालत करने वाले ही न्यायालय परिसर में बिल्डिंग बायलॉज कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह साबित करता है कि शक्ति सिर्फ कमजोर लोगों पर ही चल सकती है। ऐसे कुकृत्य कार्यों से अधिवक्ताओं की साख लगातार धूमिल हो रही है।”
हालांकि, जानकारी के अनुसार, अब जिला बार एसोसिएशन परिसर में पुलिस और दंडाधिकारी की कड़ी निगरानी रहेगी, ताकि कानून तोड़ने वालों को सबक सिखाया जा सके। लेकिन सवाल यह है कि जिला प्रशासन कब तक इस बेपरवाह रवैये को नजरअंदाज करता रहेगा?