न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
केंद्रीय रेशम बोर्ड एवं सीएसटीआरआई के सहयोग से रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर द्वारा ‘मेरा रेशम मेरा अभिमान’ अभियान के अंतर्गत तसर रेशम रीलिंग एवं कताई पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रेशम भवन, जीरो माइल, भागलपुर में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में कुल 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वैज्ञानिक-बी आकाश शर्मा ने अभियान का व्यावहारिक अवलोकन प्रस्तुत करते हुए उन्नत मशीनों से उत्पादित रेशम धागे की बेहतर गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक-सी एवं केंद्र प्रभारी त्रिपुरारी चौधरी ने विस्तृत तकनीकी सत्र आयोजित कर रीलिंग और कताई की आधुनिक तकनीकों, उनके लाभ और व्यावसायिक महत्व को समझाया।
महाप्रबंधक सह सहायक उद्योग निदेशक (रेशम), भागलपुर एवं जिला नोडल अधिकारी एमआरएमए खुशबू कुमारी ने कार्यक्रम में भाग लेकर पहल की सराहना की और प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया।