न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के नाथनगर प्रखंड के लालूचक मोहल्ले में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है, जिससे लोग अपने घर छोड़कर महाशय ड्यौरी में शरण ले रहे हैं। इस बीच घरों से सामान निकालने के दौरान बाढ़ के पानी में आए एक मगरमच्छ ने 5 लोगों पर हमला कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग भयभीत हैं।
भागलपुर में बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था तेज, प्रशासन सतर्क
भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कदम उठाते हुए शहर में कुल 20 बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर एसडीएम भागलपुर विकास कुमार ने राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री और भोजन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया ताकि उनके भरण-पोषण में किसी तरह की कमी न हो।
एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए हैं कि जहां-जहां बाढ़ प्रभावित लोग एकत्रित हो रहे हैं, वहां नए राहत शिविर शीघ्र खोले जाएं। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राहत शिविरों के कारण उन्हें रहने के लिए सुरक्षित छत और भोजन मिल रहा है, जिससे उनकी स्थिति में काफी सुधार आया है।
प्रशासन का यह सक्रिय रवैया बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया है और संकट के इस समय में उनके लिए सहारा साबित हो रहा है।