न्यूज स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
सेंट टेरेसा स्कूल में हीरोइक हाईफाई फाउंडेशन की और से बाढ़ राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई, जिसमें खाद्यान्न, सूखा राशन, पीने का पानी, कपड़े एवं अन्य आवश्यक वस्तु शामिल थीं। संस्था के सदस्यों ने एकजुट होकर सेवा भाव से कार्य करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक मदद पहुंचाने का संकल्प लिया।
सेंट टेरेसा स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर थेरेसा ने कहा कि आज के समय में इस तरह की पहल न केवल पीड़ित परिवारों के लिए राहत का कार्य करती हैं, बल्कि समाज में एकता और मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत बनाती हैं। वहीं संस्था के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे आने वाले दिनों में भी बाढ़ प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करते रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य नीलकमल, अंकित , आर्यन, गौरव, अमन, अभिषेक एवं प्रेरणा भी उपस्थित रहे।