रेललाइन के दोहरीकरण में अतिक्रमण की अड़चन: भागलपुर में अतिक्रमणकारियों का हंगामा, रेलवे अधिकारियों और जेसीबी को लौटना पड़ा वापस

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में भीखनपुर गुमटी नंबर 2 के पास रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों का जमकर विरोध किया। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस का अतिक्रमण मुक्त अभियान तब रद्द करना पड़ा जब विरोध इतना उग्र हो गया कि मामला तनावपूर्ण हो गया।

अतिक्रमणकारियों ने मौके पर पहुंचते ही जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि महिला आरपीएफ जवान और स्थानीय महिलाएं आमने-सामने हो गईं और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इससे अतिक्रमण हटाने का काम पूरी तरह ठप हो गया।

स्थिति की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ बातचीत कर तत्काल अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने का आदेश दिया। विकास कुमार ने कहा कि रेलवे अधिकारी अंचलाधिकारी के साथ वार्ता करके आगे निर्णय लेंगे।

हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जमीन रेलवे की है और इसे विकास योजना के तहत सेंटरिंग जॉन बनाने और स्टेशन से इस जगह तक दो लाइन पटरी बिछाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की सरकार से जमीन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और जो संभव होगा, उसे जिला प्रशासन पूरा करने की कोशिश करेगा।

अतिक्रमण हटाने के प्रयास को रद्द करने के बाद जेसीबी, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय थाना पुलिस को बैरन वापस लौटना पड़ा।

भीखनपुर का यह मामला स्थानीय प्रशासन और रेलवे के लिए चुनौती बन गया है, और अब देखना यह होगा कि भविष्य में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कितनी सख्ती से कार्रवाई की जाती है।