न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त-सह-मतदाता सूची प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 21,55,802 है।
उन्होंने यह भी बताया कि 01 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक जिले में 17,956 फ़ॉर्म-6 जमा हुए, जिनमें से 2,765 निष्पादित किए गए। 8,352 फ़ॉर्म-7 जमा हुए, जिनमें से 4,497 निष्पादित किए गए। 18,985 फ़ॉर्म-8 जमा हुए, जिनमें से 12,106 निष्पादित किए गए। कुल मिलाकर 45,293 फ़ॉर्म जमा हुए, जिनमें से 19,368 फ़ॉर्म निष्पादित किए गए। शेष बचे हुए फ़ॉर्म का निष्पादन किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का पोर्टल अभी भी खुला है, और जो लोग यह मानते हैं कि उनका नाम गलती से कट गया है, वे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, अपने बीएलओ के पास फ़ॉर्म जमा कर सकते हैं, या किसी राजनीतिक दल के बीएलए के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज 29 अगस्त है और पिछले 29 दिनों में केवल 8,352 लोगों ने फ़ॉर्म भरे हैं। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो 18 वर्ष के हो चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। वर्तमान में भागलपुर जिले में कुल 2,678 बूथ हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों की पाँच बैठकें जिला स्तर पर आयोजित की गई हैं।
आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार जिला प्रशासन ने सभी कार्यों को सक्रियता और उदारता के साथ समय पर निष्पादित किया है। शेष बचे कार्यों को भी समय पर पूरा किया जाएगा ताकि निर्वाचन सूची का प्रकाशन समय पर हो सके। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अपने सुझाव मांगे।
बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से छूटे लोगों का सत्यापन कराने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ आने से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए गए थे। यदि किसी को लगता है कि कहीं कोई त्रुटि है, तो वह अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी को नाम, पिता का नाम और बूथ संख्या के साथ सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा किसी राजनीतिक दल के बीएलए को सूचना देने पर भी जांच की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि आपत्ति और दावा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। राजनीतिक दल किसी भी तरह की दावा-आपत्ति अपने बीएलए के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही एक घोषणा पत्र देना अनिवार्य है कि दी गई जानकारी सही है। इसके बाद ही ईआरओ द्वारा जांच कर सुधार किया जाएगा। ड्राफ्ट सूची में मृतक या स्थानांतरण किए गए मतदाताओं की सूची हर बूथ पर चिपकाई गई है और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है।
बैठक में विधायक सुल्तानगंज, ललित नारायण मंडल, सभी राजनीतिक पार्टी के जिला प्रतिनिधि, आयुक्त के सचिव विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, सभी ईआरओ एवं एईआरओ तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।