भागलपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों की तस्वीर अब साफ़, जानिए कहां किसके बीच होगा मुकाबला

  • एनडीए बनाम महागठबंधन, नामांकन की अंतिम तारीख आज — 11 नवंबर को मतदान

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले की सातों विधानसभा सीटों की तस्वीर अब साफ़ हो गई है। एनडीए और महागठबंधन — दोनों गठबंधनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज नामांकन की आख़िरी तारीख है, जबकि 11 नवंबर को मतदान होगा। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं।
एक ओर प्रशासन ने मतदान की तैयारियां तेज़ कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर सभी राजनीतिक दलों ने भी पूरी ताक़त झोंक दी है।
आइए जानते हैं — भागलपुर ज़िले की हर विधानसभा सीट पर किसके बीच में टक्कर होने जा रही है।
1. सुल्तानगंज
एनडीए (जदयू) – ललित नारायण मंडल
महागठबंधन (कांग्रेस) – ललन कुमार
2. नाथनगर
एनडीए (लोजपा आर) – मिथुन यादव
महागठबंधन (आरजेडी) – ज़ेड हसन
3. भागलपुर
एनडीए (भाजपा) – रोहित पांडेय
महागठबंधन (कांग्रेस) – अजीत शर्मा
4. कहलगांव
एनडीए (जदयू) – शुभानंद मुकेश
आरजेडी – रजनीश यादव
कांग्रेस – प्रवीण सिंह कुशवाहा
यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
5. पीरपैंती
एनडीए (भाजपा) – मुरारी पासवान
महागठबंधन (आरजेडी) – रामविलास पासवान
6. गोपालपुर
एनडीए (जदयू) – बुलो मंडल
महागठबंधन (वीआईपी) – डब्लू यादव
निर्दलीय – गोपाल मंडल
यह सीट भी दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ रही है।
7. बिहपुर
एनडीए (भाजपा) – इंजीनियर शैलेंद्र
महागठबंधन (वीआईपी) – अर्पणा कुमारी
अब साफ़ है कि भागलपुर ज़िले की हर सीट पर सीधा या त्रिकोणीय मुकाबला तय हो चुका है। अब देखना होगा कि 11 नवंबर को जनता किस गठबंधन पर भरोसा जताती है।