न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिला समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में SIR से संबंधित अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) मौजूद रहे।
बैठक के दौरान BLO (Booth Level Officer) द्वारा दस्तावेज मार्किंग कार्य में पाई गई कमियों पर गंभीर चिंता जताई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन BLO ने दस्तावेज मार्किंग से जुड़े 80% से कम कार्य पूरे किए हैं, उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने निर्देश दिया कि –गणना प्रपत्र के साथ अपलोड दस्तावेज़ों और मार्किंग को पुनः जांचा जाए।गलत विकल्प की मार्किंग करने वाले BLO को 22 अगस्त 2025 तक सुधार करना होगा। अब तक जो डाटा लंबित है, उसे जल्द संकलित कर लिया जाए।
बैठक में यह भी सामने आया कि कई BLO ने गलत विकल्प का चयन कर मार्किंग की है, जिससे SIR प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर त्रुटि मानते हुए तत्काल सुधार का आदेश दिया।
इस मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव सहित सभी अधिकारियों ने AERO को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी मौजूद थीं।