पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट की अधिग्रहित जमीन का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
पीरपैंती में प्रस्तावित ताप विद्युत घर परियोजना के लिए हो रहे भू-अर्जन की प्रगति का जायजा लेने शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित रैयतों से सीधा संवाद भी किया।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए लगभग 922 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक रैयतों को मुआवज़े की राशि का भुगतान किया जा चुका है, जबकि शेष रैयतों को आने वाले सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रैयतों से अपील की कि उन्हें अपने मामले के समाधान के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा –
“भू-अर्जन से जुड़ी सभी शिकायतों और आवेदन के लिए अंचल कार्यालय में विशेष कैंप लगाया जा रहा है। रैयत वहीं आवेदन देंगे और उन पर नियमसंगत कार्रवाई होगी। यदि किसी को कोई विशेष समस्या है तो वे सीधे मुझसे भी मिल सकते हैं।”

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिग्रहित जमीन अब अधियाची विभाग के कब्जे में है।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, डीसीएलआर कहलगांव, अंचलाधिकारी कहलगांव समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।