भागलपुर | 9 जुलाई 2025 — आगामी निर्वाचन तैयारियों के मद्देनज़र मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।
🔹 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा
समीक्षा भवन, भागलपुर में आयोजित इस बैठक में भागलपुर के सांसद, विधायक, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर और सभी अनुमंडल पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण हेतु दिए गए प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
डीएम डॉ. चौधरी ने कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे बीएलओ को प्रपत्र भरवाने में सहयोग करें।
📊 विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा
इसी क्रम में डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सूचना एवं विज्ञान केंद्र का निरीक्षण कर मतदान केंद्र स्तर पर संग्रहीत किए जा रहे गणना प्रपत्रों की स्थिति का जायजा लिया।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री निलेश कुमार को निर्देशित किया गया कि वे गणना प्रपत्रों का समुचित प्रतिवेदन तैयार करें, ताकि कार्य की प्रगति और कमियों की पहचान की जा सके।
📱 बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग में तेजी लाने के निर्देश
डॉ. चौधरी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और सहायक पदाधिकारियों से अलग-अलग जानकारी लेकर निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से संकलित गणना प्रपत्रों को शीघ्रता से बीएलओ मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
✅ मुख्य बिंदु संक्षेप में:
-
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के प्रस्तावों पर हो रहा विचार
-
सभी योग्य मतदाताओं को सूचीबद्ध करने पर विशेष ज़ोर
-
बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्रों के संग्रहण व अपलोडिंग को गति
-
सूचना एवं विज्ञान केंद्र का डीएम द्वारा निरीक्षण
-
सभी निर्वाचन पदाधिकारियों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली गई