न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप के आलोक में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में दावा और आपत्ति प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शिविर का समय 10:30 पूर्वाह्न से 1:00 अपराह्न तक होगा। सभी BLO (Booth Level Officer) अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में आने वाली दावा और आपत्तियों को प्राप्त करेंगे।
साथ ही प्रखंडों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करें और वहां की कार्यवाही का फोटोग्राफ एवं विजुअल जिला कार्यालय को भेजें।
भागलपुर के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि शिविर सुचारू रूप से संचालित हो और सभी योग्य मतदाता अपने दावा और आपत्ति दर्ज करवा सकें।
यह कदम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में छूट न जाए और सूची में किसी गलत प्रविष्टि को समय रहते सुधार लिया जाए।