न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीटी डीएसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी, डीसीएलआर, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ. फारूक अली, कार्यकारी संयोजक महबूब आलम, मीडिया प्रभारी ताहिर अहमद जावेद, प्रो. एजाज अली, रोज मिंटू, कलाकार भोला खान, जीनी हमीदी, मोहम्मद इम्तियाज, सैयद जा-उल-हक, मोहम्मद हुमायूं, मोहम्मद रिंकू सहित बिशरी पूजा समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महामंत्री शशि शंकर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप, रमन कारण, कमल जायसवाल, भगवान यादव, रेणु देवी, रूपा शाह, अनीता शर्मा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अनवर खान, अशोक यादव, विनय कुमार तथा सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में चेहल्लुम के अवसर पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, क्लोरिनेशन, फॉगिंग और अखाड़ा रूट की स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई। महबूब आलम ने इन मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी। वहीं, बिशरी पूजा को लेकर भोला मंडल और प्रदीप ने बिजली के तार, सड़क मरम्मत और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिलाया।
जिला प्रशासन ने दोनों पर्वों को शांति और सद्भाव के माहौल में सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया। नाथनगर पूजा समिति के भावेश यादव ने नाथनगर क्षेत्र की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, निजात अंसारी, ज्योतिष मंडल और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।