भागलपुर जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब 8 अक्टूबर से, सैंडिस कंपाउंड में होगा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 8 से 11 अक्टूबर तक सैंडिस कंपाउंड खेल भवन एवं शहर के विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तिथि को राज्य में आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी, भागलपुर के निर्देश पर संशोधित किया गया है।
भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय अपना पंजीकरण 4 अक्टूबर तक जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय, भागलपुर खेल भवन (सह व्यायामशाला भवन), तिलकामांझी चौक, भागलपुर में करा सकते हैं। विद्यालय निर्धारित प्रपत्र में छात्रों का विवरण पूरी तरह भरकर आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जमा करेंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 8 अक्टूबर को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी केवल एक खेल में भाग लेगा। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित होगी: अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 17A।
सभी प्रतिभागियों के लिए आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। आवेदन पत्र विद्यालय के प्रधान द्वारा नामित शिक्षक या कर्मचारियों से अग्रसारित पत्र के साथ ही जमा किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र विद्यालय से सीधे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। साथ ही सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड और पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है।
टीम खेलों में, क्रिकेट को छोड़कर, पूरी टीम के आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। क्रिकेट में टीम का चयन स्थान पर चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई समितियां गठित की गई हैं। वर्तमान में पंजीकरण कार्य खेल भवन में प्रारंभ हो चुका है। अब तक लगभग 3000 खिलाड़ियों का आवेदन जमा किया गया है।