बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को डीएम ने की बैठक: अधिकतम 30 बूथ पर एक रिसीविंग सेंटर बनेगा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसआईआर (Special Summary Revision) के दौरान प्राप्त प्रपत्र 6, 7 और 8 से संबंधित आवेदनों के निष्पादन की विधानसभा वार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का क्रॉस वेरिफिकेशन कराते हुए 5 दिनों के भीतर निष्पादन पूरा कर लिया जाए।

सीएपीएफ और मतदान केंद्रों का सत्यापन

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को 3 सितंबर तक सीएपीएफ के अवसान स्थल का सत्यापन करने का आदेश दिया।

सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ (Assured Minimum Facility) की जांच कर लेने का निर्देश दिया गया। बीडीओ को सेक्टर पदाधिकारी, एसएसटी और एफएसटी की सूची की समीक्षा करने और आवश्यक बदलाव की सूचना देने के लिए कहा गया।

विधि-व्यवस्था और सुरक्षा की तैयारी

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जल्द से जल्द भेद्यता (वल्नरेबिलिटी) का आकलन करने का निर्देश दिया गया। तीनों एसडीओ एवं सीडीपीओ को विधि-व्यवस्था से संबंधित आंकड़े संकलित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने बीएनएसएस की धारा 107 और 110 के तहत कार्रवाई करने, बॉन्ड डाउन तथा क्षेत्र बदर की प्रक्रिया थाना स्तर से प्रस्तावित करने को कहा।

बूथ और सड़क संपर्क व्यवस्था

सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे बूथ से सड़क की कनेक्टिविटी की जांच करें। यदि किसी बूथ तक जाने वाली सड़क खराब है तो संबंधित विभाग को चिन्हित करते हुए उसकी मरम्मती का प्रस्ताव तुरंत भेजें, ताकि चुनाव से पूर्व सुधार कराया जा सके। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र संख्या और मतदाताओं की संख्या की स्पष्ट मार्किंग करने को कहा गया।

डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ को उपयुक्त स्थल का चयन कर अधिकतम 30 बूथ पर एक रिसीविंग सेंटर बनाने का निर्देश दिया, ताकि पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम जमा करने में ज्यादा समय न लगे।

पास में ही वाहन पड़ाव स्थल का चयन करने और सभी मार्गों पर स्थित पेट्रोल पंप को ईंधन आपूर्ति हेतु चिन्हित करने का आदेश दिया गया।

प्रत्येक वाहन पर बूथ नंबर का स्टीकर लगाने और वाहन चालक को पहले से तेल का कूपन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच में कोई दिक्कत न आए।

शिक्षा और आईसीडीएस विभाग की भूमिका

जिला शिक्षा पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर रसोइयों की टैगिंग करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस को भी सेविका-सहायिकाओं की टैगिंग करने के लिए कहा गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व) दिनेश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार उपस्थित थे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल तथा सभी बीडीओ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।