फेयर प्राइस डीलरों का धरना, सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग

पीरपैंती। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार मंडल ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रंजन यादव उपस्थित रहे। धरना के दौरान संगठन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने राज्य सरकार की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। कोरोना जैसे आपातकालीन समय में भी विक्रेताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को बनाए रखा।संगठन ने कहा कि जन विक्रेताओं ने न केवल खाद्य आपूर्ति, बल्कि स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड जैसे कार्यक्रमों में भी सरकार को सहयोग दिया है, फिर भी सरकार द्वारा विक्रेताओं की अनदेखी की जा रही है। उन्हें आज भी बेहद कम कमीशन पर काम करना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।

कई विक्रेता आत्महत्या जैसे कदम भी उठा चुके हैं। बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार से लंबित आठ सूत्री मांगों पर विचार करने की अपील की है। प्रमुख मांगों में जन विक्रेताओं को सरकारी सेवक का दर्जा देने और 30,000 रुपये मासिक मानदेय सुनिश्चित करने की मांग प्रमुख है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आगामी 22 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा।