25 को सीएम आएंगे सन्हौला, डीडीसी और सिटी एसपी ने किया दौरा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
उप विकास आयुक्त भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह एवं सिटी एसपी भागलपुर शुभांक मिश्रा द्वारा सन्हौला का दौरा किया गया। यह दौरा आगामी मुख्यमंत्री की 25 सितंबर को प्रस्तावित यात्रा एवं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया। स्थल पर ही विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय पर पूरी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
सिटी एसपी ने सुरक्षा प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अंततः, दोनों वरीय अधिकारियों ने यह आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने एवं तय समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त एवं सिटी एसपी ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि जनसंपर्क की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।