- भैंस चराने को लेकर रंगदारी: दबंगों ने चरवाहे की पिटाई की, ₹980 भी छीना
रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा बहियार में भैंस चराने के विवाद ने भयानक रूप ले लिया। पीड़ित चरवाहे पर दबंगों ने ₹1000 रंगदारी मांगी। जब उन्होंने यह राशि देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने चरवाहे की जमकर पिटाई की और उसके पास से ₹980 भी जबरन छीन लिया।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सुलतानगंज थाना में दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन थाना द्वारा कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर पीड़ित निरंजन कुमार यादव सोमवार दोपहर 12:00 बजे सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना के आईओ ने मामले की लीपापोती की, और लगातार दो बार आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
निरंजन ने कहा, “आरोपी पुलिसकर्मी के रिश्तेदार हैं। स्थानीय थाने में न्याय नहीं मिलने पर ही मुझे भागलपुर आईजी के पास जाना पड़ा, वहां से मुझे सिटी एसपी के पास भेजा गया।”